20 march, Monday

यह wpl 2023 का 17 मैच था।गुजरात की टिम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
गुजरात के टिम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 178/6 का स्कोर बनाया।
गुजरात की तरफ से डी हेमलता ने 57और A Gardner 60run बनाए।
https://www.jiocinema.com/
जवाब मे उतरी यू पी वॉरियर के टिम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को अपने नाम किया।
यू पी वॉरियर ने 178 रन के लक्ष्य को 19.5 ओवर में पूरा किया।
यू पी वॉरियर के तरफ से Tahlia McGrath 57 रन और Grace Harris ने 72 रन बनाए।
8 इसी जीत के सहारे यूपी वॉरियर ने प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर का स्थान हासिल किया।