credit-getty images
यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे वनडे सीरीज का आख़िरी मैच था।
credit-getty images
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
credit-getty images
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाने 49 ओवर में 269/10 रन बनाए थे।
credit-getty images
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से Travis Head और Alex Carey ने अनुक्रमे 33 और 38 रन बनाए।
credit-getty images
Mitchell Marsh ने बल्लेबाज़ी का शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 47रन बनाए।
credit-getty images
जवाब में उतरी भारतीय टीम ने पहले विकेट के लिए शानदार बल्लेबाजी प्रस्तुत किया और 65 रन पार्टनरशिप किया।
credit-getty images
पहले विकेट के लिए शुभमन गिल 37और रोहित शर्मा 30रन बनाए।
credit-getty images
विराट कोहली ने 54 रन बनाए।
credit-getty images
केएल राहुल - 32 हार्दिक पांड्या -40
credit-The Media Ant
अब 31मार्च से आईपीएल शुरू होने जा रहा है।